Bhatia Ashram RAS Prepration (Hindi)

आप Bhatia Ashram RAS की Prepration के लिए ज्वाइन करना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत ही सुनहरा मौका है।

आपको भाटिया आश्रम में RAS की परीक्षा की तैयारी बहुत ही कम फीस में करवाई जायेगी तथा RAS की परीक्षा के लिए आपको एक साल में ही काबिल बना दिया जायेगा।
आप अगर bhatia ashram se RAS Prepration करते है तो आपको यहां बहुत सी सुविधाएं मिलेगी जिस से आप RAS की परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे और IAS level exam को भी fight कर पाएंगे।
मैं खुद Bhatia Ashram se RAS Coaching कर रहा हूं और आपको भी bhatia ashram se RAS Coaching करने की सलाह देता हूं।
तो चलिए हम भाटिया आश्रम से आप RAS Coaching कैसे कर सकते है, इसके बारे में जान लेते है और इसके बारे में चर्चा करते है।

Bhatia Ashram RAS Coaching

Bhatia Ashram में आप RAS के अलावा भी बहुत सारी कोचिंग कर सकते है, जैसे IAS, Patwar, REET, Vanpal, vanrakshak, तथा इसके अलावा भी बहुत सारी कोचिंग आप भाटिया आश्रम में कर सकते है।
भाटिया आश्रम में RAS Coching के बारे में आप इस नंबर – 01509222300 पर कॉल करके पता कर सकते है।

Bhatia Ashram RAS Registration

Bhatia Ashram RAS में पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले भाटिया आश्रम RAS के लिए Registration करवाना होगा वह registration आप ऑनलाइन भाटिया आश्रम के मोबाइल application की मदद से या भाटिया आश्रम में physically visit करके करा सकते है।
इस corona की घड़ी में आपको physical ना जाकर ऑनलाइन app के माध्यम से ही registration करवाना चाहिए।

Bhatia Ashram RAS test series

bhatia Ashram की तरफ से आपका मूल्यांकन करने के लिए समय समय पर आपका टेस्ट लिया जायेगा।
बहुत से विद्वान तथा हमारे कुछ गुरुजन मानते है कि सूरतगढ़ में भाटिया आश्रम सिर्फ इस test series तथा निरंतर मूल्यांकन के कारण ही प्रसिद्ध है।
कही न कही ये बात सत्य भी है, क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी भाटिया आश्रम में सिर्फ test series join करने के लिए ही आते है।
मुझे भी भाटिया आश्रम की सबसे अच्छी बात इनका पढ़ाने का तरीका तथा भाटिया आश्रम की test series ही लगती है।

Bhatia Ashram RAS Result

भाटिया आश्रम में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने 2019 RAS की परीक्षा दी थी जिसमें भाटिया आश्रम के 100 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने RAS की परीक्षा को पास किया और RAS बने।
इसके बारे में हमने detail post भी लिखी थी और विस्तार से बताया कि भाटिया आश्रम में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने किस प्रकार RAS की परीक्षा को पास किया और भाटिया आश्रम सूरतगढ़ का नाम रोशन किया।

Bhatia Ashram RAS Timetable

भाटिया आश्रम में RAS की coaching का टाइम टेबल भाटिया आश्रम के द्वारा निर्धारित किया जाता है और RAS की coaching Suratgarh PG college के सामने सनसिटी रिसोर्ट में लगती है जिसमें बहुत मात्रा में विद्यार्थी RAS की कोचिंग लेते हैं।
RAS कि एक क्लास में लगभग 200 से 300 विद्यार्थी एक साथ पढ़ते हैं तथा हर सप्ताह RAS के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है और उन्हें पढ़ने के लिए material दिया जाता है।

Bhatia Ashram RAS Notes 

Bhatia ashram ras के विद्यार्थियों को study material तथा notes उपलब्ध करवाता है तथा वह notes हमारे telegram channel को join करके प्राप्त कर सकते हैं और कुछ ऐसे notes हैं जिन्हे आप यहां से खरीद सकते हैं
Bhatia Ashram RAS Notes आप हमारे telegram channel को join करके मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं तथा Bhatia Ashram की सभी जानकारी भी वहां पर आपको विस्तार से मिलेगी।
Bhatia Ashram Notes के बारे में आप ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमारी इस post को पढ़कर आप Bhatia Ashram Notes किस प्रकार प्राप्त करेंगे और कहां आपको Bhatia Ashram notes मिल सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bhatia Ashram RAS telegram

Bhatia ashram ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए और उन्हें उनकी परीक्षा की तैयारी तथा अन्य जानकारी को प्राप्त करवाने के लिए telegram channels बना रखे हैं जिन्हें आप यहां से join कर सकते हैं।
Bhatia ashram ke notes प्राप्त करने के लिए तथा Bhatia ashram की नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इन सभी telegram channels को join करके इनमें active रह सकते हैं और Bhatia ashram की हर प्रकार की जानकारी जल्दी से जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।

अंतिम शब्द (Bhatia Ashram RAS)

भाटिया आश्रम में RAS परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप जल्दी से जल्दी सूरतगढ़ आए जिससे आपको भाटिया आश्रम में offline क्लास लगाने का मौका मिलेगा और offline test series join करने का भी मौका मिलेगा।
इससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी तैयारी को कर पाएंगे और जल्दी से जल्दी सफलता प्राप्त करेंगे।
धन्यवाद।।

Leave a Comment