Bhatia Ashram Suratgarh RAS Result Hindi

Bhatia Ashram Suratgarh के बारे में आज एक बहुत ही रोचक खबर आई है, RAS परीक्षा 2018 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ के 111 बच्चो ने merit में जगह बनाई है। 

Bhatia Ashram Suratgarh एक बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध शिक्षण संसथान है जो पुरे भारत में एक मात्र ऐसा सस्थान है जो मात्र 250 रुपये में किसी भी Civil सेवा या अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करवाता है। 

Bhatia Ashram RAS Result 2018

Sri ganganagar: RAS भर्ती परीक्षा-2018 के ताज़ा घोषित हुए Result में सूरतगढ़ (Suratgarh) के Bhatia Ashram  में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण दिया है, महज 250 रुपयों में कोचिंग देने वाले इस संस्थान की सफलता के आंकड़े मोटी fees वसूलने वाले Coaching संस्थानों को परेशान कर सकते हैं। 
RAS परीक्षा के ताजा घोषित परिणाम से संस्थान के 111 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया, इस कामयाबी के बाद Bhatia Ashram के Teachers और Staf में ख़ुशी का माहौल है। 

Bhatia Ashram की फ़ीस पर छात्र 250 रूपए महीना और 350 रूपए Registration Fees है जो one time है आपको तीन महीनो की Fees एक साथ जमा करवानी होगी। 
यदि आप Bhatia Ashram में Admission लेना चाहते  है तो one time fees के शर्त ये है की यदि आप तीन महीने लगातार नहीं आते हो तो आपको दोबारा Registration Fees भरनी पड़ेगी। 
इस आश्रम के प्रचार किसी भी प्रकार के विज्ञापन के द्वारा नहीं किया जाता है। प्रचार होता है तो सिर्फ छात्रों की कामयाबी से ही होता है। 
Bhatia Ashram के बारे में मेरे पास थोड़ी जानकारी थी जिसको में इस site (ExamCrown.co) के माध्यम आप लोगो के बता रहा हु, और आप भी अगर इस आश्रम में Admission लेने चाहते है तो आपके लिए ये बेहतर माध्यम हो सकता है। तो ये Article आप अपने दोस्तों को भी बता सकते हो यदि वे भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये Bhatia Ashram गरीब परिवार के छात्रों के लिए तो एक मसीहा के रूप में कार्य कर रहा है। Bhatia Ashram की एक शाखा जोधपुर में भी स्थापित की गई है।

 
Bhatia Ashram के बारे ज्यादा जानने के लिए Bhatia Ashram के ये Article पढ़े :-
इस Result के बाद भाटिया आश्रम के सभी Students और Teachers में खुशी का माहौल है और पूरा सूरतगढ़ भाटिया आश्रम की इस सफलता के कारण झूम रहा है। 
भाटिया आश्रम एक ऐसा संस्थान है जो मात्र ₹250 प्रति माह में हर प्रकार की सरकारी नौकरी चाहे वह civil सेवा हो उनकी भी तैयारी करवाता है लेकिन वही मोटी फीस लेने वाले coaching संस्थान, इस प्रकार की सफलता नहीं प्राप्त कर पाते मोटी फीस लेने वाले सभी कोचिंग संस्थान आज भाटिया आश्रम को देखकर अचंभित रह गए हैं। 
एक गरीब परिवार का बच्चा अगर सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता है तो वह भाटिया आश्रम में जाकर मात्र ₹250 प्रति माह के खर्च पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकता है यहां तक कि वह RAS और IAS की तैयारी भी कर सकता है आज भाटिया आश्रम ने यह साबित कर दिया है की शिक्षा को बेचने वाले लोग ज्यादा ऊपर नहीं पहुंच सकते लेकिन शिक्षा को अपना कर्तव्य मानकर समाज को शिक्षित करने वाले व्यक्ति हर ऊंचाई को छू सकते हैं। 
StudyGovtJobs की पूरी team की तरफ से भाटिया आश्रम वह उनके शिक्षकों को उनकी इस सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए हम आशा करते हैं कि आगे भी रहे इसी प्रकार के परिणाम देते रहेंगे और बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाते रहेंगे।
धन्यवाद।। 

Leave a Comment