BSc Agriculture Jobs (AG BSc के बाद कोनसी Job?)

आज हम जानेंगे कि Agriculture विषय चाहिए BSc करने के बाद आपको कौन-कौन सी Jobs मिल सकती है या कौन-कौन सी Jobs के लिए आप Apply कर सकते हैं। 

BSc Agriculture jobs के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हम आपको यहां पर विस्तार से बताएंगे कि Agriculture  विषय में BSc करने के बाद आपको कौन-कौन सी सरकारी नौकरी और कौन-कौन सी Private नौकरी मिल सकती है। 


About Agriculture


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि agriculture भारत देश के लिए और भारत देश की economy के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण sector है या हम agriculture sector को सही से समझाने के लिए एक Line का प्रयोग करें तो वह होगी कि agriculture भारत की रीड की हड्डी है और agriculture अगर आप graduate हैं तो आपको Jobs की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि agriculture sector में बहुत ही ज्यादा Jobs है। 


कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि agriculture sector बहुत ही ज्यादा Grow हो रहा है और agriculture sector में Jobs भी बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और agriculture में किसी भी sector में Jobs ले सकते हैं जैसे हम देखें तो आज खेती की नई नई तकनीकी आ रही है और बहुत ज्यादा खेती के साधन भी आ रहे हैं जिससे एक agriculture graduate व्यक्ति की मांग भी बढ़ रही है और यह आपके लिए बहुत ही फायदे की बात है।


BSc Agriculture Jobs


agriculture sector से जुड़ी कुछ बड़ी नौकरियों के बारे में मैं आपको यहां पर बताता हूं इन नौकरियों में कहां पर agriculture से graduate होने के बाद Apply कर सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छे college से graduation करनी होगी जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

  • Researchers
  • Technologist
  • Lab Assistance
  • Assistant Professor
  • Forest Officer
  • Agriculture Graduate Trainee
  • Agriculture Junior Engineer
  • Agriculture Forest Officer
  • Agricultural Field Officer
  • Agriculture Development Officer


इन सब jobs के साथ-साथ हैं आप agriculture विषय के अंदर और पढ़ाई भी कर सकते हैं क्योंकि agriculture विषय में अभी इतना ज्यादा competition नहीं है जितना कि दूसरों में हैं और इस विषय में आप महारत हासिल करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

Agriculture StartUp


Agriculture विषय की एक ऐसी बात जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है कि Agriculture विषय में graduation करने के बाद आप अपना खुद का Startup खोल सकते हैं या खुद खेती की तरफ नई तकनीकों पर काम कर सकते हैं यह बहुत ही संतोषजनक काम है।

मेरे ऐसे बहुत सारे दोस्त हैं जो Agriculture से B.Sc कर चुके हैं और अब वह अपना खुद का कोई startup खोल कर काम कर रहे हैं या खेती की नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं जिनमें वह organic farming और खेती को बहुत हद तक modify करना इन चीजों पर काम कर रहे हैं.
 
जिससे एक व्यक्ति के जीवन में कीटनाशकों की मात्रा कम हो और कीटनाशकों के कारण आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खराब ना हो।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हम Agriculture B.Sc करने के बाद आपको क्या क्या नौकरी मिल सकती है इसके बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मैंने आपको इसके अंदर Last में यह Point बताया कि जरूरी नहीं है कि आप अपनी graduation के बाद नौकरी ही करें आप खुद का Startup खोल सकते हैं. 
 
बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो आप कर सकते हैं यह सिर्फ agriculture विषय के ऊपर ही निर्भर नहीं करता है आप किसी भी विषय से graduation किए हैं लेकिन अगर आप सोच सकते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं। 

धन्यवाद।

Leave a Comment