Class aur Exam me top Kaise Kare?

अगर आप जानना चाहते है कि अपनी class और अपने exam में top किस प्रकार करे, तो आपको यहाँ पर आज इसके बारे में पूरी जानकरी मिलेगी।

आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपनी Class aur Exam me top Kaise Kare? अर्थात सबसे ज्यादा नंबर आप अपने Exam में कैसे ला सकते हैं।

हम अपने चारों तरफ कहीं भी देखें तो हर तरफ सिर्फ toppers को ही पूछा जाता है जिन बच्चों के Avrage नंबर आते हैं उन्हें कोई भी नहीं पूछता लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि Avrage नंबर लाने वाले बच्चे अपनी जिंदगी में कुछ कर नहीं पाते बहुत बार हमने ऐसा देखा है कि एक Avrage नंबर लाने वाला लड़का या लड़की कोई कंपनी शुरू कर देते हैं और उनकी ही class का topper उस कंपनी में एंप्लॉई होता है।

तो हमें कभी भी किसी को उसके Exam के नंबर से या उसके percentage से judge नहीं करना चाहिए ऐसा हो सकता है कि वह पढ़ने में अच्छा ना हो और किसी और चीज में अच्छा हो जैसे खेलकूद या कोई और काम।

Class me top kaise kare?

अगर आप अपनी class में top करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी class के जो भी toppers है उनके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी और उनको देखना होगा कि वह किस तरह पढ़ते हैं और कितना समय पढ़ते हैं फिर उनके हिसाब से ही आप उनके साथ पढ़ सकते हैं या इतना समय आप घर पर मेहनत करके पढ़ सकते हैं।

अगरआप मेहनत करते हैं तो मेहनत करके कुछ भी हासिल किया जा सकता है और आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आपकी उतनी ही ranking ज्यादा बढ़ेगी और इस प्रकार आप अपने class में top भी कर सकते हैं।

Positive Thinking

अगर आप अपनी class में top करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी थिंकिंग को पॉजिटिव रखना होगा और लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होगी अगर आप अपनी थिंकिंग को पॉजिटिव रखते हैं और लगन और मेहनत से पढ़ाई करते हैं तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है और आप बड़े से बड़े Exam को crack कर सकते हैं बल्कि उसमें top भी कर सकते हैं।

अपनी बहुत जगह पर सुना होगा कि आत्मविश्वास के साथ साथ हैं दृढ़ निश्चय और सत्य के बल पर व्यक्ति कुछ भी कर सकता है किसी भी युद्ध को जीत सकता है चाहे वह युद्ध आपकी शिक्षा के स्तर में हो या आपके जीवन के स्तर पर, तो वह आप आत्मविश्वास दृढ़ निश्चय और सत्यता के बल पर जीत सकते हैं।
जितना पढ़े मन लगा कर पढ़े

आप जितना भी पड़े हमेशा मन लगाकर पड़े हमेशा अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान दें और आप जो भी topic पढ़ रहे हैं पहले एक बार उसे पढ़े और उसके बाद उसे अपने मन में आंखें बंद करके सोचे कि अब मैंने क्या पड़ा इस प्रकार अगर आप पढ़ते हैं तो आपको वह चीज बहुत लंबे समय तक याद रहने वाली है और बहुत कम आशंका होती है कि आप वह चीज भूल जाए

online study

अगर आप अपनी class में top करना चाहते हैं तो इसमें सबसे ज्यादा आपकी जो मदद कर सकता है वह है ऑनलाइन study आप हमेशा ऑनलाइन study की तरफ ध्यान दें क्योंकि आज के समय में आपको बिना ज्यादा मेहनत किए ऑनलाइन बहुत कुछ फ्री में मिल जाता है जिसमें आप सीधा कोई भी चीज जाना चाहते हैं तो उसे गूगल कर सकते हैं या यूट्यूब पर उसके बारे में विस्तार से समझ सकते हैं।
हमेशा rivision करें

अपने जो भी पड़ा है उसको प्रतिदिन प्रति सप्ताह और प्रतिमाह rivision का शेड्यूल तैयार करें और अपने 1 दिन में जो पढ़ा शाम के समय उसका rivision करें फिर आपने 1 सप्ताह में जो पड़ा रविवार के दिन उसका rivision करें और फिर आपने 1 महीने में जो पढ़ा महीने के आखिरी दिन उत्सव का rivision करें इससे आपका दिमाग बहुत ही ज्यादा तेज होगा और आप शिक्षा में बहुत ही अच्छा स्तर पा सकते हैं।

isase aap apni class aur school mein top bhi kar sakte hain.

compitition की भावना जगाये

हमेशा आपको यह ध्यान में रखना है कि आपके साथ जो भी पढ़ने वाले छात्र छात्रा है जो पढ़ने में आपसे तेज हैं और Exam में top करते हैं या अच्छे अंक लाते हैं हमेशा आप उनके साथ अच्छी तरह व्यवहार करें और उनसे compitition की भावना भी रखें और दोनों तरफ से जब compitition की भावना होती है तो आप बहुत ही अच्छे नंबर ला सकते हैं और Exam में top भी कर सकते हैं।

आप हमेशा ध्यान में रखें कि कभी भी compitition की भावना के लिए आप किसी एक दूसरे की हानि ना करें और हमेशा compitition की भावना के साथ साथ प्रेम और भाईचारा भी रखें।

Compitition की भावना सिर्फ कुछ समय के लिए ही होती है लेकिन आप की एक बार जो दोस्त बन जाते हैं वह पूरी जिंदगी साथ रहने वाले होते हैं इसीलिए compitition की भावना रखते हुए किसी की कभी हानि ना करें।

topper friends banaye

आप नहीं एक बात तो सुनी होगी कि जैसी आप संगत करते हैं वैसे ही आप की रंगत होती है इसका अर्थ है कि आप जैसे लोगों के साथ रहते हैं आप उन्हीं के जैसे बन जाते हैं तो हमेशा अपने दोस्तों को चुनने में उन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से परखे।

जब आप अपने दोस्तों को चुनने में रखते हैं तो ध्यान दें कि आपके सभी दोस्त पढ़ाई में अच्छे हो और कुछ गलत कामों में ना हो जिससे आप भी गलत कामों में नहीं पड़ेंगे और अच्छी तरह से पड़ेंगे इससे आप topper भी बन सकते हैं और अच्छे अंक अगर आप किसी परीक्षा प्राप्त में करते हैं तो आपको इसके आगे चलकर बहुत ही फायदे होने वाले हैं।
Exams में बेहतरीन तरीके से लिखें

आप जब भी Exam लिखते हैं तो उसको बहुत ही बेहतरीन तरीके से और ढंग से लिखना चाहिए जिससे की कॉपी चेक करने वाले को या आपके जो भी टीचर आप की कॉपी चेक करते हैं उन्हें आपका Exam बहुत ही अच्छा लगे और आप वह Exam के topper बन सके।

आप उन्हीं प्रश्नों को सबसे पहले करें जो आपको बहुत ही अच्छे तरीके से आते हैं और उसके बाद आप वह प्रश्न करें जो आपको थोड़े कमाते हैं और अंत में वह प्रश्न करें जिन्हें आप अच्छे तरीके से नहीं जानते लेकिन कोशिश करें कि आप सभी चीजों को पूरा पढ़ ले और कुछ भी ऐसी चीज ना हो जो आपको ना आए।

अगर आप Exam में top करना चाहते हैं तो इसका एक ही रामबाण है कि आप अपनी writing बहुत ही अच्छी रखें और जो भी चीज आप लिख रहे हैं वह ऐसे लिखे कि सामने वाले को ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े और बहुत ही अच्छी तरीके से उसे वह समझ में आ जाए जिससे आपको वह पूरे नंबर देगा और आप top कर सकते हैं।

Leave a Comment