Haryana College Admission 2nd Merit List Out

KUK College UG First Year Admission : KUK college UG के online फॉर्म रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2022 से लेकर 8 अगस्त 2022 तक भरे गए थे |

जिसकी 1st मेरिट लिस्ट जो कि 16 अगस्त 2022 तक है 2nd मेरिट लिस्ट 19 अगस्त 2022 को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट पर डाली जाएगी |

2nd मेरिट लिस्ट में अपना नाम निचे दिए गए Link पर चेक करे:

https://admissions.highereduhry.ac.in/UG/DHE/frmResultUGAdmissions.aspx

kuk college admission fee

2nd मेरिट लिस्ट में Admission लेने कि अंतिम तिथि

अगर आपका नाम कॉलेज कि 2nd मेरिट लिस्ट में आजाता है तो आपको 23 अगस्त तक college में fee जमा करवानी होगी

2nd मेरिट लिस्ट में फीस जमा कराने कि अंतिम तिथि

अगर किसी भी student का नाम कॉलेज कि 2nd मेरिट लिस्ट में आजाता है तो उसको 20 अगस्त 2022 से लेकर 23 अगस्त 2022 ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी | फीस जमा करवाने के लिए students को कॉलेज एडमिशन कि वेबसाइट पर जाना होगा | हर कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा अलग अलग फीस निर्धारित कि गयी है विद्यार्थी उसकी सुचना लिस्ट में नाम आने के बाद वेबसाइट पर देख सकते है |

College Admission Fee कैसे भरे – 1 मिनट मे

कॉलेज admission fee भरने के लिए किसी भी student को KUK university के द्वारा निर्धारित fee को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम pay करना होगा Fee पेमेंट की प्रोसेस को हम 1 स्टेप में कर सकते है

Step 1

सबसे पहले student को Higher Education Haryana की website जो की है open करनी है उसके बाद अपनी login ID और पासवर्ड की सहयता से लॉगिन करना है

अगर आप अपनी fee direct पेमेंट करना चाहते है तो यहाँ click कर के कर सकते है

https://www.highereduhry.ac.in/

college admission fee

Leave a Comment