How To Know Airtel Number 3 Ways to Know


जब भी हम Airtel का नया सिम लेते हैं तो उसका नंबर उसके पाउच पर लिखा होता है पर कई बार हम जाने अनजाने में अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं या हमसे गुम हो जाता है आज हम आपको एयरटेल नंबर पता करने के 3 तरीके बताएंगे

how to know airtel number

1. Airtel Thank

2. Code Dial

3. Call Method or IVR

1. Code Ko Dial Kar K

ज्यादातर USSD कोड * Se स्टार्ट होते हैं और # पर खत्म होते हैं जैसे कि *123#. USSD Code केवल फोन में काम करते हैं इनको चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती USSD कोड के साथ हम अपना अकाउंट बैलेंस एसएमएस बैलेंस और इंटरनेट पैक बैलेंस भी पता कर सकते हैं

अगर आप अपना Airtel Number पूरी तरह से भूल चुके हैं तो 30 सेकंड में आप अपना नंबर जान पाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको यह अपनी एयरटेल सिम को मोबाइल में डालना होगा फिर मोबाइल को स्विच ऑन करना होगा उसके बाद डायलर कोड को ओपन करना है और उसमें *282# डायल करना है कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा कई बार Server Busy होने के कारण मोबाइल नंबर नहीं आता हमें फिर से ट्राई करना चाहिए

2 Airtel Thank Application K Sath Airtel Number Pata Lagana

भारतीय एयरटेल के द्वारा Airtel Thanks App को लॉन्च किया गया है यह Airtel का ऑफिशल एप्लीकेशन है Airtel Thanks App में आपको एयरटेल से जुलूस जुड़ी हुई हर जानकारी मिलती है इसमें आप अपने एयरटेल के रिचार्ज पेमेंट और कोई भी डीटीएच कनेक्शन को मैनेज कर सकते हैं एयरटेल थैंक्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है

Airtel Thanks App के द्वारा भी हम एयरटेल नंबर को प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन स्टोर से हमें एयरटेल थैंक्स को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद यह ऑटोमेटिक ली एयरटेल नंबर को रिसीव कर लेगा और वह नंबर आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

एयरटेल थैंक्स ए डाटा ऑन होने के बाद ही हम नंबर प्राप्त कर पाएंगे वाईफाई के द्वारा भी डाटा देकर हम नंबर प्राप्त कर सकते हैं

3. Airtel Customer Care Par Call Kark Airtel Number Pata Lagana

IVR Ak interactive voice response Hai यह एक कंप्यूटराइज मैसेज सिस्टम है जो आपके प्रतिज्ञा लेकर आपको जवाब प्रदान करता है आईवीआर के द्वारा Airtel Number को प्राप्त करने का प्रोसीजर अपने एयरटेल नंबर से 121 पर कॉल कीजिए कॉल करने के बाद कंप्यूटर आपसे इनपुट लेगा उसके बाद आपको एयरटेल नंबर बता दिया जाएगा

Leave a Comment