RAS Mains Exam News [Latest News in Hindi] | RAS Mains Exam News, RAS Exam Kab Hoga, RAS Mains Exam Kab Hoga, RAS Pre Result Revised, RAS Pre Result kab Ayega.
RPSC RAS Mains Exam के बारे में हम यहां पर आपको पूरी जानकारी देंगे, RPSC RAS Mains Exam 25 और 26 फरवरी 2022 को आयोजित होना था लेकिन RPSC ने RAS Mains Exam को स्थगित कर दिया है।
RAS Pre का रिजल्ट रिवाइज करने की घोषणा की है और RAS Pre रिजल्ट आने के बाद ही RPSC RAS Mains की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी
RAS Mains Exam News
RPSC द्वारा RAS Mains की परीक्षा के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ बड़ी Websites RAS Mains की परीक्षा के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनका दावा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक RAS Mains की परीक्षा को आयोजित करवाया जाएगा।
अभी तक RPSC ने यह नहीं बताया है कि RAS Mains की परीक्षा को कब आयोजित करवाया जाएगा लेकिन जिस प्रकार से देखने को मिल रहा है, कि पहले RAS Pre परीक्षा का Result Revise किया गया था उसे घोषित किया जाएगा तथा उसके बाद ही RAS Mains की परीक्षा को आयोजित करवाया जाएगा।
RAS Mains की परीक्षा के बारे में बहुत सारी खबरें निकल कर आ रही है लेकिन विद्यार्थी अभी किसी भी खबर को सही ना माने क्योंकि बहुत सारी खबरें बिना किसी प्रमाण के बताई जा रही है जब तक RPSC खुद नहीं बताती थी RAS Mains की परीक्षा कब करवाई जाएगी तब तक किसी भी विद्यार्थी को खबरों पर ध्यान देकर चिंतित नहीं होना है तथा अपनी पढ़ाई को निरंतर रूप से जारी रखना है।
निष्कर्ष
विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से ही चिंतित नहीं होना है तथा अपनी पढ़ाई को निरंतर रूप से करते रहना है जब भी RAS Mains परीक्षा के बारे में कोई जानकारी मिलेगी हम आपको सबसे पहले यह जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
साथ ही किसी भी प्रकार की फेक न्यूज़ को सही मानकर गलत निर्णय ना लें तथा निरंतर रूप से अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए हम से जुड़े रहे।
हमसे जुड़ने के लिए आप हमारा Telegram Channel Join कर सकते हैं।