RAS preparation guide in Hindi

आप RAS की तैयारी करना चाहते है और आपको RAS के Prepration की guide चाहिए जिस से आप हर जानकारी प्राप्त कर सके और आप अपनी RAS की तैयारी को बहुत ही अच्छे तरीके से कर पाए।

 

अगर आप civil services की तैयारी करना चाहते हैं और civil services में मुख्य रूप से आर ए एस को चुनते हैं तो आपको बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी तैयारी को करना होगा जिससे कि आप आर एस का एग्जाम पास कर पाए।


जैसा कि हम सभी को पता है कि civil services के एग्जाम पूरे भारत के सबसे कठिन एग्जाम्स में से होते हैं और हर वर्ष इनके लिए लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिनमें से कुछ हजार ही सेलेक्ट हो पाते हैं तो आपको समय को उस कुछ हजारों की संख्या में लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

 

अगर आप यह मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आप इस article को पूरा पढ़ें और civil services की तैयारी किस प्रकार करनी है इसके बारे में विस्तार से समझे।


आपको Civil Services की तैयारी करने के लिए बहुत सारी चीजों को धयान में रखना पड़ेगा। और RAS की परीक्षा की तैयारी आपको बहुत ही लगन और मेहनत से करनी होगी। 


आपको RAS की परीक्षा top करने के लिए बहुत ही smart strategy के साथ पढ़ना और काम करना होगा जिस से कि आप पहली बार में ही परीक्षा को उत्तीर्ण कर ले। 

 

RAS परीक्षा की तैयारी के लिए आप इन चीजों का धयान रखे


चलिए हम जानते है की हम किस प्रकार RAS की परीक्षा में अच्छे number लाने के लिए पढाई करेंगे और किस प्रकार सभी विषयो की तैयारी कर सकते है। 


गणित और रीजनिंग


गणित और रीजनिंग विषय पर आपको बहुत धयान देने की जरुरत पड़ेगी, क्योंकि ये ऐसे विषय होते है जो आपके नंबर बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है तथा बहुत गिरा भी सकते है। इन विषयो पर अगर आप अच्छी पकड़ रखते है तो आपको RAS की परीक्षा में ज्यादा डरने की जरुरत नहीं है और आप इन विसयो के दम पर अपने प्राप्त किये अंको में बहुत बढ़ाव ला सकते है। 

इतिहास और भूगोल


आप RAS की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं तो आपको भूगोल तथा इतिहास के विषय को बहुत ज्यादा गहराई से पढ़ना होगा तथा राजस्थान के इतिहास तथा भूगोल के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको इतिहास तथा भूगोल के बारे में पूरी जानकारी होती है तो आप written exam के साथ-साथ interview में भी बहुत अच्छा score कर पाएंगे। 


राजनीति


Rajasthan Administrative Service की परीक्षा का एक महत्वपूर्ण विषय होता है जो है राजनीति इस विषय को आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए और यह विषय बहुत ही आसान तथा आसानी से समझ आने वाला होता है अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरा पसंदीदा विषय राजनीति ही है। 

जब आप राजनीति विषय पढ़ना शुरू करेंगे तो आपको एक बार के लिए यह विषय बहुत ही मुश्किल लगेगा लेकिन जैसे-जैसे आप इसमें रुचि लेंगे और ज्यादा पढ़ेंगे तब आपको यह विषय बहुत ही अच्छा लगेगा और आप इसे एक कहानी की तरह समझ कर पढ़ेंगे, तो यह आपको बहुत ही जल्दी समझ आएगा और आप बहुत सारी अंदर की बातों को आसानी से समझ पाएंगे। 

ताजा खबरे तथा Current Affaires


राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको जिस विषय पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है वह है करंट अफेयर्स तथा ताजा खबरें आप ध्यान रखें कि हमेशा टीवी पर या अन्य समाचार माध्यम से खबरें देखें और रोजाना न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें इससे आपका हर परेशानी को हल करने का एक नजरिया बनेगा तथा यह आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार में भी बहुत मदद करेगा। 

निष्कर्ष

आज हमने यहां पर Rajasthan Administrative Service की परीक्षा की तैयारी हम किस प्रकार कर सकते हैं और किस प्रकार हमें विषयों को बांटना है और उन्हें समय देना है यह बताया। 
आप अपने अनुसार समय निर्धारित करके इन विषयों को पढ़ सकते हैं और जिस प्रकार आपको जो विषय आसान लगते हैं उन्हें आप अपने अनुसार कम समय तथा जो विषय आपको मुश्किल लगते हैं उन्हें थोड़ा ज्यादा समय देकर पढ़ें तथा हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, कि  जल्दी से जल्दी RAS बने। 

Leave a Comment