RBSE 10th 12th Exam Time Table 2021

Rajasthan Board Time Table 2021, RBSE Exam Time Table Class 10 and 12th

आप सभी को पता ही होगा कि कुछ समय पहले कक्षा 10 कक्षा 12 Rajasthan Board of Secendory Education का result निकाला गया था और उस result में बच्चो को उनकी पिछली कक्षाओं के आधार पर अंक दिए गए थे। 

 

इस result में बहुत सारे बच्चों के उनकी उम्मीद से ज्यादा अंक आए थे लेकिन कुछ बच्चों की उम्मीद से उन्हें कम अंक मिले जिससे वह अपने result से संतुष्ट नहीं थे।

इस चीज को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए जिन विद्यार्थियों को अपने result से संतुष्टि नहीं है वह परीक्षा दे सकते हैं यह घोषणा की। 
 
घोषणा के बाद जिन विद्यार्थियों को अपने result से संतुष्टि नहीं थी वह exam देने के लिए form भर सकते थे और उन्होंने अपने result को exam द्वारा चुनने का फैसला किया।

इसी कारण अब उन विद्यार्थियों की परीक्षा अगस्त माह में करवाई जाएगी इस परीक्षा का time table आ चुका है जो कि 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। 
 
अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए form भरवाया है और आप अपने result से संतुष्ट नहीं है तो आप इस परीक्षा के माध्यम से अपना result चुन सकते हैं और इस परीक्षा की तैयारी मैं आप जल्दी से जल्दी उठ जाइए क्योंकि इस परीक्षा में सिर्फ 5 से 6 दिन ही बचे हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जरौली ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा 2021 में Registerd स्वयं पार्टी श्रेणी सुधार सुधार असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा का आयोजन केवल जिला मुख्यालय पर किया जाएगा इसका संपूर्ण time table जारी कर दिया गया है download करने का direct उपलब्ध करवा दिया है..
 

RBSE 10th 12th Exam Time Table 2021

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए शाला दर्पण पर 2 अगस्त से 4 अगस्त 2021 के बीच Registeration कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक website को जरूर check करते रहें.

 

RBSE 10th Class Time Table – Check Now

 

RBSE 12th Class Time Table – Check Now


Leave a Comment