Reet Exam News, REET Rajasthan News, REET News, Rajasthan REET Exam, Rajasthan REET Cut Off, RAjasthan REET Exam Kab Hoga.
आज हम यहां पर रीट की परीक्षा के बारे में बातचीत करने वाले हैं और हमें आवर जानेंगे कि रीट की परीक्षा जो आपने ही 2021 में दी थी उसे क्यों स्थगित किया गया इसके क्या कारण हो सकते हैं तथा अब रीट की परीक्षा को कब आयोजित करवाया जाएगा तथा पिछले कुछ दिनों में रीट लेवल फर्स्ट की जो कटऑफ जारी की गई थी उस पर भी हम चर्चा करेंगे।
Reet Level 1st की कट ऑफ जारी कर दी गई है तथा राजस्थान शिक्षा विभाग ने Reet Level 1st की पहली cut of list जारी कर दिया कुल पदों से दोगुना विद्यार्थियों की list जारी की गई है यानी कि कुल 31000 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
जिनकी 15500 पदों की नियुक्तियां की जाएगी उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से reetbser.com या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी list (Reet Level 1st) को download कर सकते हैं।
27 फरवरी 2022 रविवार रात Reet Level 1st की cut off जारी की गई थी जिसके लिए कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रखा गया था फिलहाल cut off लिस्ट जारी होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक उम्मीदवारों को शिक्षक पदों पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है।
जैसा कि हम सभी को पता है कि इससे पहले रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को पूरे राजस्थान राज्य में किया गया था।
जिसके अनुसार कुल 32000 शिक्षक के पदों पर भर्ती की जानी थी और 2022 में राज्य सरकार ने रीट के रिजल्ट को निरर्थक करके, दोबारा रिजल्ट घोषित करने की योजना बनाई।
Reet Level 1st की Cut Off कल अर्थात 27 फरवरी 2022 को घोषित की गई है।
अभी कुछ ही दिनों के भीतर रीट लेवल सेकंड की भी जानकारी हमें मिल जाएगी तथा अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक रीट लेवल फर्स्ट के विद्यार्थियों को शिक्षक पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
सभी राज्यों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह ही राजस्थान में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे reet के नाम से जानते है।
रीट परीक्षा का आयोजन 2 लेवल में किया जाता है Reet Level 1st तथा Reet Level 2nd इनका Exam Pattern अभी अलग अलग होता है और आपको इसके Exam Pattern के हिसाब से ही तैयारी करनी चाहिए अगर आप Reet 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसी Exam Pattern को फॉलो करना चाहिए आप जिस लेबल से रीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।