RPSC HeadMaster Exam Date – RPSC HeadMaster Exam की Date घोषित हो चुकी है इसके बारे में तो आपको पता लग गया होगा लेकिन इसके बारे में कुछ मुख्य जानकारी जो हम आपको यहां पर बताएंगे वह इस प्रकार है।
RPSC Headmaster exam की घोषणा 8 जुलाई 2021 को की गई थी तथा 30 जुलाई 2021 तक RPSC Headmaster के form भरवाए गए थे।
RPSC Headmaster Exam 83 सीटों पर होनी है जिसे अक्टूबर माह में रखा गया है आप सभी विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और एकाग्र मन से इस परीक्षा की तैयारी करें।
इसी प्रकार से अन्य परीक्षाओं बताओ नई vacancies के बारे में जानने के लिए हमारा Telegram channel और Facebook group जरूर join करें।
RPSC HeadMaster Exam Date
यहां पर बताया गया है की इस परीक्षा को 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक, एवं दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर करवाया जाएगा।
Rajasthan Head Master Vacancy के लिए 14 जून 2021 से online form भरना शुरू हुए थे तथा 13 जुलाई 2021 तक online form भरे गए थे।
Rajasthan Head Master exam के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष है तथा नियमों के हिसाब से उम्र में छूट दी जा सकती है।