RSMSSB Assistant Fire Officer and Fireman Recruitment

RSMSSB Assistant Fire Officer and Fireman Recruitment 2021 की भर्ती निकल चुकी है जिसमें 629 पदों पर भर्ती निकली है।

सभी विद्यार्थियों के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तथा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।

Post का नाम – RSMSSB Assistant Fire Officer and Fireman

Post की तिथि – 11 अगस्त 2021

कुल पदों की संख्या – 629 पद

Assistant Fire Officer and Fireman रिक्रूटमेंट 2021 की पूरी जानकारी – 

 


Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board का संक्षिप्त में नाम RSMSSB या RSSB है उन्होंने एक Employment Notification जारी किया है जोकि Assistant Fire Officer and Fireman के नाम से है इसमें कुल पदों की संख्या 629 है और जो Candidates इसका फॉर्म भरना चाहते हैं वह नीचे दी गई अपनी Eligibility चेक करें तथा उसके अनुसार आप फार्म भर सकते हैं।

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board की तरफ से Assistant Fire Officer and Fireman की Vacancy जारी की गई है जिसमें कुल पदों की संख्या 629 है और इसकी Form शुरू होने की तिथि 18 अगस्त 2021 है चलिए इसके बारे में हम और जानकारी प्राप्त करते हैं।

Application Fees


  • Assistant Fire Officer and Fireman Vacancy के लिए General, OBC या Creamy Layer की Application Fees ₹450 है।


  • assistant fire officer 3rd Fireman Vacancy के लिए बी सी तथा ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर की Application Fees ₹350 है।


  • Assistant Fire Officer and Fireman Vacancy के लिए ऐसी कथा एचडी की Application Fees ₹250 हैं।


  • अगर आपको Form भरने में कोई गलती हो जाती है और बाद में आप अपना Form Correct करवाना चाहते हैं तो आपकी Correction फीस ₹300 है।


Important Dates


  • 18 अगस्त 2021 से Assistant Fire Officer and Fireman Vacancy के लिए Online Form भरे जाएंगे।


  • Assistant Fire Officer and Fireman Vacancy के लिए Form भरे जाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 है।


  • अभी परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन परीक्षा को दिसंबर माह में करवाए जाने का कहा गया है।


Age Limits (as on 01-01-2022)


कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

नियमों के हिसाब से आयु में छूट दी गई है।

Physical Measurement

  • male candidate की Height 165 CM, तथा वजन 50 किलो, Normal Chest 81 CM Chest with expention 86 CM होनी चाहिए। 
  • female candidate के लिए Height 152 CM, Weight 47.5 किलो होना चाहिए।
  • ST Category Male Candidate को 160 CM ऊंचाई, 50 किलो वजन, तथा Normal Chest 76 CM, तथा Chest with expention 81 CM होनी चाहिए।


Vacancy Details


जैसा कि हमने आपको बताया कि Assistant Fire Officer and Fireman की वैकेंसी निकली है जिसमें 29 पद Assistant Fire Officer के हैं तथा
Fireman के 600 पद हैं जिसमें Assistant Fire Officer के पास कोई भी Graduation की Digree होनी चाहिए तथा Fireman के पास सेकेंडरी पास की marksheet होनी चाहिए।

Important Links

Apply Online Date – 18-08-2021
Notification – Click Here
Official Website – Click Here
Join Telegram Channel – ExamCrown

Leave a Comment