SSC CPO Kya Hai? पूरी जानकारी

अगर आप जानना चाहते हैं SSC CPO Kya Hai? और इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप यहां बिल्कुल सही आए हैं।

आपको यहां पर SSC CPO Kya Hai? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

सबसे पहले आप सभी का यहां पर आने के लिए धन्यवाद, और हमें उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे।

आज इस Post में हम जानेंगे की SSC CPO Kya Hai? और SSC CPO की तैयारी कैसे करें और हम SSC CPO की Job Profile को बहुत ही अच्छे तरीके से समझने का प्रयास करेंगे।



हम यहां पर SSC CPO के Exam के बारे में और Exam देने के लिए Eligibility के बारे में भी चर्चा करेंगे हम यहां पर SSC CPO का Exam Pattern अर्थात Syllabus या पाठ्यक्रम भी समझेंगे।

SSC CPO Kya Hai

SSC CPO एक SSC द्वारा Conduct कराया जाने वाला प्रतियोगी परीक्षा या exam है जिससे पास करने पर students अर्धसैनिक बलों में Sub Inspector या SI बनता है।

SSC CPO में SI के साथ-साथ और भी Jobs होती हैं।

SSC CPO Eligibility

SSC CPO में न्न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

इसमें आरक्षण के आधार पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की तथा OBC को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

न्न्यूनतम उम्र 20 वर्ष
अधिकतम उम्र 25 वर्ष
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को आरक्षण के आधार पर छूट 5 वर्ष
OBC को आरक्षण के आधार पर छूट 3 वर्ष

SSC CPO Exam Pattern

PIT/PST और Medical Test

  • रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
  • सामान्य ज्ञान
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension

प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और इसमें 50 Questions होंगे। एक उम्मीदवार को 200 Questions का Answer करने के लिए 120 मिनट मिलेगा।

SSC CPO Stage 1st Exam एक कंप्यूटर आधारित Exam है और Stage 2nd भी English में एक Online Exam है। SSC CPO Stage 1st और Stage 2nd Papers Objective Multiple choice type होंगे।

Stage 1st परीक्षा पास के बाद, आपको Physical endurance test (PET)/medical examination को पास करना होगा तब केवल आपStage 2nd Exam के लिए Eligible होंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंक भी होगा।

SSC CPO Syllabus

आप SSC CPO का Syllabus Link पर Click करके देख सकते हैं।

SSC CPO की तैयारी कैसे करे?

अगर बचपन से ही आपका सपना है कि आप सैन्य सेवा या पुलिस और अर्धसैनिक बलों आधी मिल जाए तो SSC CPO की vacancy आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है।

आपको इस अवसर को कभी भी गंवाना नहीं चाहिए।

सबसे पहले आपको SSC CPO के Tiar 1 के exam की तैयारी करनी चाहिए और उसमें अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए इसके साथ-साथ आपको अपनी fitness पर भी ध्यान देना हुआ ताकि बाद में आपको problem ना हो।

जब आप Tiar 1 exam Clear कर ले फिर आपको दौड़ और लंबी कूद और इन सब की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी होगी ताकि आप SSC CPO का physical भी पास कर ले।

Leave a Comment