अगर आप The Kapil Sharma Show के बहुत बड़े फैन हैं और उनके Show में जाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि The Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai? तो यह Article आपके लिए है।
यहां पर आज हम The Kapil Sharma Show Ticket Price के बारे में बात करेंगे और इसके साथ-साथ यह भी जाने की The The Kapil Sharma Show Free booking कैसे कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम The Kapil Sharma Show Ticket Price के साथ-साथ The The Kapil Sharma Show Free booking के बारे में आपसे जो भी सवाल है उनका उत्तर देंगे और आपके सारे Doubt Clear करेंगे।
The Kapil Sharma Show Ticket Price
सबसे पहले ही मैं आपको बता दूं की The The Kapil Sharma Show ticket Price बिल्कुल ₹0 है।
मुझे पता है कि आपको यह बात सुनकर मुझ पर विश्वास नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है।
मैं खुद दो बार The The Kapil Sharma Show में जा चुका हूं और मैंने ticket के लिए ₹1 भी नहीं दिया।
the Kapil Sharma show ticket price के नाम से बहुत सारे फ्रॉड लोग आम आदमी को लूटते हैं इसी कारण एक बार Kapil Sharma ने खुद tweet करके बताया की the The Kapil Sharma Show का कोई Price नहीं है।
अगर आप भी The The Kapil Sharma Show में जाना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि वहां जाना बिल्कुल Free है।
Kapil Sharma ने tweet करके बताया कि बहुत सारे लोग The The Kapil Sharma Show के Fake Agent या Broker बनकर ticket बेचते हैं और लोगों को लूटते हैं, Kapil Sharma ने अपने tweet के माध्यम से ऐसे लोगों से बचकर रहने और ऐसे लोगों की Complain करने के लिए कहा।
चलिए अब हम जानते हैं कि आप the Kapil Sharma show free pass कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
The Kapil Sharma show Free Pass Guide
अगर आप The The Kapil Sharma Show काफी पास पाना चाहते हैं तो आपको यहां पर The Kapil Sharma Show Free पास लेने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।
जैसा कि आपने जान ही लिया है कि The Kapil Sharma Show के ticket का कोई Price नहीं होता यह बिल्कुल Free होती हैं और इसे कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है तो अब हम जानने का प्रयास करते हैं कि हम इसे किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य रूप से The Kapil Sharma Show Entry पास उन्हीं लोगों को मिलते हैं जिन लोगों की उनकी team के किसी member से पहचान होती है या जानकारी होती है।
या आप अगर पर्सनली Kapil Sharma सर को या उनकी team के किसी member को massage या email के माध्यम से Reach Out करते हैं तो आपको The Kapil Sharma Show के Free पास मिल सकते हैं।
अगर आप Kapil Sharma सर या उनकी team के किसी member को जानते हैं या आपके उनके साथ कोई connection है तो आप The Kapil Sharma Show Ticket जल्दी पा सकते हैं।
अगर आप Kapil Sharma show कि किसी भी member को नहीं जानते हैं या आपकी कोई जानकारी नहीं है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके The Kapil Sharma Show Ticket पा सकते हैं।
Kapil Sharma show Free Pass
Social Media के माध्यम से –
आप social media के माध्यम से कपिल शर्मा और उनकी team से contact करने की कोशिश करते रहे तथा social media पर अपनी पोस्ट इत्यादि में उन्हें tag करते रहें जिससे आप उनके नज़रों में रहे और बार-बार कौन से The Kapil Sharma Show पास के बारे में बात करें।
Mail ID के माध्यम से –
आप The Kapil Sharma Show की Email ID पर बार-बार Mail कर सकते हैं और उन्हें The Kapil Sharma Show पास के लिए बोल सकते हैं।
जरूरी नहीं है कि आपको पहली बार Mail करते ही जवाब मिल जाएगा और आपको पास मिल जाएगा आपको बार-बार उस Email ID पर Mail करते रहना होगा तभी आपको The Kapil Sharma Show का पास मिलने की संभावना है।
Twitter –
आप कपिल शर्मा सर के साथ साथ उनकी team में से किसी को भी The Kapil Sharma Show Ticket के बारे में tweet करते हुए टाइप कर सकते हैं अगर वह आपका tweet देखते हैं तो बहुत ज्यादा chances है कि आपको The The Kapil Sharma Show Free ticket मिल जाएंगे।
The Kapil Sharma show Offline Bookings
अगर आप मुंबई में रहते हैं या मुंबई के आसपास रहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी The Kapil Sharma Show के ticket बुक कर सकते हैं जिसमें आपको उनके शूट के location पर ही जाना होगा और वहीं पर आपको ticket के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
अगर हम location के बारे में बात करें तो आप खुद film city में जाकर The Kapil Sharma Show की ticket के बारे में पता कर सकते हैं और शो के सेट पर जाकर भी आप ticket के बारे में सकते हैं।
The Kapil Sharma Show Address in Mumbai
Studio No. 7, Film City Rd, Film City Complex, Aarey Colony, Goregaon, Mumbai, State – Maharashtra, Pincode – 400065
The Kapil Sharma Show Address Google Maps
Aa[ google par bhi ye address search kar sakye hai
यह एड्रेस The Kapil Sharma Show के Set का है Official Address पर जाकर The Kapil Sharma Show के ticket के बारे में पता कर सकते हैं और बहुत ज्यादा chances है कि आपको The Kapil Sharma Show के Free ticket यहां पर मिल जाएंगे
The Kapil Sharma show Free Pass in Mumbai
अगर आपको जो कल मुंबई में रहती हैं वह आप इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और The Kapil Sharma Show के ticket का आप आसानी से जुगाड़ कर सकते हैं।
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो The Kapil Sharma Show के किरदारों के टच में रहते हैं तो आप उनसे बातचीत करके Free पास प्राप्त कर सकते हैं।
Kapil Sharma Show Cast Details
अगर आप The Kapil Sharma show के Star Cast के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने यहां पर सभी Star Cast के नाम आपको यहां पर दिए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं इनमें से कुछ ऐसे नाम हैं जो अब The Kapil Sharma show को छोड़ चुके हैं जैसे – नवजोत सिंह सिद्धू जी।
- Kapil Sharma
- Sumona Chakravarti
- Kiku Sharda
- Chandan Prabhakar
- Krushna Abhishek
- Bharti Singh
- Rochelle Rao
- Edward Sonnenblick
- Navjot Singh Sidhu – A permanent guest for a half-season.
- Archana Puran Singh – A permanent guest after Navjot Singh Sidhu
- Harbhajan Singh
- Puja Banerjee
Conclusion
अगर हम The Kapil Sharma Show के बारे में बात करें तो आपको The Kapil Sharma Show में जाने के लिए एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि कपिल शर्मा सर ने एक बार tweet करके बताया था कि The Kapil Sharma Show बिल्कुल free है हम इसकी ticket का कोई पैसा नहीं लेते।
Market में बहुत सारी ऐसी Fake Agent और Broker बनकर घूमते हैं जो The Kapil Sharma Show की ticket का पैसा लेते हैं वह आप को loot रहे हैं उनसे बचकर रहें।
Kapil Sharma show star cast ke bare mein bhi hamen yahan per baat ki hai tatha Kapil Sharma show ke adress ke bare mein humne aapko yahan per bataya hai.
The Kapil Sharma Show का ticket किस प्रकार ले इसके बारे में हमें यहां पर विस्तार से चर्चा की है और एक Complete आपको दी है।
The Kapil Sharma Show FAQs
Kapil Sharma कौन से चैनल पर आता है?
Kapil Sharma Show SonyTV पर आता है।
Kapil Sharma का शो कौन सी जगह पर होता है?
Kapil Sharma Show की Shooting मुंबई में film city कंपलेक्स, गोरेगांव, महाराष्ट्र में होती है।
The Kapil Sharma Show का जज कौन है?
The Kapil Sharma Show के जज अर्चना जी है।
Kapil Sharma show में कैसे जाएं?
आपको Kapil Sharma Show में जाने के लिए किस प्रकार का पैसा देने की जरूरत नहीं है Kapil Sharma सर ने एक बार tweet करके कहा था कि हम अपनी Audience से ticket का किसी प्रकार का पैसा नहीं लेते।
The Kapil Sharma Show का ticket कितने रुपए का होता है?
Kapil Sharma Sir ने इसका जवाब देते हुए बताया हम अपनी Audience से कोई भी पैसा नहीं लेते हैं, The Kapil Sharma show में आना बिल्कुल Free है। इसकी कोई ticket booking नहीं होती।
The Kapil Sharma Show Shooting के दौरान हम अंदर अपने साथ कौन कौन सी चीजें ले जा सकते हैं?
Show की Piracy ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको अंदर किसी भी electronic चीज़ (Mobile, Camera, smart watch आदि) को लेजाने की अनुमति नहीं है।
The Kapil Sharma Show में Dialogues कैसे याद रखते हैं?
Kapil Sharma Sir और उनकी Team show की Script Ready करती हैं और फिर Kapil Sharma Sir set पर आई audience से script पर feedback लेते हैं और इसके बाद script के dialogues को बारी बारी Judges की side में लगी LED में दिखाया जाता है।