vachan in Hindi (भेद, परिभाषा, और उदहारण)

आज हम यहां पर वचन के बारे में बात करेंगे और हिंदी व्याकरण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक वचन को पूर्णता सीखेंगे। 


आप सभी को पता होगा कि हम यहां पर हिंदी व्याकरण के सभी topics को धीरे-धीरे cover कर रही हैं और इस website पर हिंदी व्याकरण का पूरा और डालने का हमारा target है। 

हम इस website पर हिंदी व्याकरण के बहुत सारे topics डाल चुके हैं आप उन्हें यहां से पढ़ सकते हैं। 

Important Hindi Grammar Topics


आप इन सभी topics को एक-एक करके पढ़ सकते हैं और अपनी हिंदी व्याकरण की तैयारी को और अच्छा बना सकते हैं। 

आज के topic वचन के बारे में बात करते हैं और वचन की परिभाषा, भेद, और उसके उदाहरण को जानकार, इसको समझने का प्रयास करते हैं।

वचन की परिभाषा (Vachan ki Paribhasha)

जिसके द्वारा किसी विकारी शब्द की संख्या का बोध होता हो उसे वचन कहते हैं जैसे – हम घर जाएंगे, तुम कहां से आ रहे हो, आदि।

वचन के भेद (Vachan ke Bhed)


वचन दो प्रकार के होते हैं जो निम्न है –

1.) एकवचन (Ekvachan)
2.) बहुवचन (Bahuvachan)

एकवचन (Ekvachan)

किसी वाक्य में जब आपको एक संख्या का बोध होता हो, तो उसे एक वचन कहते हैं। 

जैसे – मेरा, तुम्हारा, नदी, वधू, कमरा।

बहुवचन (Bahuvachan)

पद के जिस रूप में किसी एक से अधिक संख्या का बोध होता हो, तो उसे बहुवचन कहते हैं।
 
जैसे – लड़के, हमारे, कमरे, नदियां, मिठाईयां।
——————————————————————

हिन्दी व्याकरण  में यह शब्द सदैव एक वचन में ही प्रयुक्त होते हैं – 

स्टील, पानी, दूध, सोना, चाँदी, लोहा, आग, तेल, घी, सत्य, झूठ, जनता, आकाश,मिठास, प्रेम, क्रोध, क्षमा, मोह, सामान, ताश, सहायता, वर्षा, जल। 

हिन्दी व्याकरण में यह शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं – 

होश,आँसू, आदरणीय, व्यक्ति हेतु प्रयुक्त शब्द आप,दर्शन, भाग्य, दाम, हस्ताक्षर, प्राण, समाचार, बाल, लोग, होश, हाल-चाल।

Leave a Comment