आज हम जानेंगे कि VDO Mains की तैयारी कैसे करें तथा किस प्रकार आप पढ़कर VDO Mains की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले तो मैं आपको VDO प्री एग्जाम में सिलेक्ट होने के लिए बधाई देना चाहता हूं तथा VDO Pre की तैयारी के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
अगर आप VDO में इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले VDO की परीक्षा को अच्छे से समझना होगा तथा VDO की परीक्षा किस प्रकार आप पार कर सकते हैं इसकी एक चेक लिस्ट बनानी होगी।
मैं जानता हूं कि आप VDO Mains की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह चेक लिस्ट बनाना अथवा समय सारणी बनाना बहुत छोटा काम लग रहा होगा लेकिन ऐसी छोटी-छोटी चीजें ही हमें बड़ा काम करने के लिए तैयार करती हैं।
अगर आप इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी एक सही चेक लिस्ट बनानी है आप इसे अपने विषय जो आपको VDO Mains की तैयारी करने के लिए पढ़नी है तथा VDO Mains की परीक्षा में कितने दिन बचे हैं इन दोनों चीजों को ध्यान में रखकर बनाना है।
तो चलिए हम अब आगे की बातें शुरू करते हैं और देखते हैं कि आप किस प्रकार VDO Mains की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
VDO Mains Exam
जैसा की आप सभी को पता है की VDO Mains की परीक्षा 9 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है और जिन भी विद्यार्थियों ने VDO प्री की परीक्षा को पास किया है वह इस परीक्षा को दे सकते हैं तथा आपको भी इस परीक्षा को देना है।
इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको बहुत तैयारी की जरूरत है क्योंकि बहुत समय से पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इस परीक्षा को दे रहे होंगे जिनके सामने आपको उनसे अच्छे अंक प्राप्त करके दिखाने हैं।
इसीलिए आप जल्दी से जल्दी इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपना जी जान लगा दे आप जितने जल्दी इस परीक्षा की तैयारी में लगेंगे आपको उतनी ही अधिक सफलता मिलने के मौके मिलेंगे।
आप VDO Mains की परीक्षा के लिए जब तक अपने शेड्यूल को सही नहीं करेंगे और एक समय सारणी बनाकर कार्य नहीं करेंगे तब तक आपको सफलता मिलने के आसार कम है इसीलिए जल्दी से जल्दी एक समय सारणी बनाकर कार्य करें।
VDO Mains TimeTable
आप सबको पता होगा की VDO Mains की परीक्षा का टाइम टेबल आ चुका है तथा कब VDO Mains की परीक्षा होगी।
अगर आपको अभी ज्ञात नहीं है तो मैं आपको बता देता हूं कि 9 जुलाई 2022 को VDO परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी और आपने VDO प्री परीक्षा को सफल किया है तो आप VDO Mains की परीक्षा में भाग ले सकते हैं और अपने जीवन की एक बड़ी परीक्षा जो आपके जीवन को बदल सकती है आपको एक रोजगार दे सकती हैं तथा देशवासियों की सेवा करने का एक मौका दे सकती हैं उसमें आप भाग ले सकते हैं।
जिस प्रकार जीवन में बहुत सारी परीक्षाएं हम देते हैं उसी प्रकार अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए एक रोजगार अथवा एक नौकरी की भी जरूरत होती है जिससे कि मनुष्य अपने जीवन यापन कर सकें।
आपको वह मौका यह परीक्षा देने वाली है इसलिए अपने जी जान से इस परीक्षा की तैयारी करें और 9 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में भाग ले।
VDO Mains Exam Pattern
हम VDO Mains की परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में बात कर चुके हैं अब हम VDO में इसकी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करें तो हमें देखने को मिलता है कि VDO Mains की परीक्षा में 150 प्रश्न दिए जाएंगे जो कुल 300 अंकों के होंगे।
जिनमें से आपको पता होगा की इसमें आपको सात विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो विषय इस प्रकार हैं।
- सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 40 नंबर के होंगे।
- हिंदी दिशा के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो सो नंबर के होंगे।
- गणित विषय के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे तो सो नंबर के होंगे।
- कंप्यूटर विषय के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 20 नंबर के होंगे।
- रिजनिंग विषय के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 20 नंबर के होंगे।
- राजस्थान सामान्य ज्ञान के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 10 नंबर के होंगे।
- सामान्य विज्ञान के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 10 नंबर के होंगे।
Rajasthan Village development officer के पद के लिए होने वाली मेंस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा।
VDO Mains Best Book
VDO Mains Subjects
Subject | Questions | Marks |
---|---|---|
General Knowledge | 20 | 40 |
Hindi | 50 | 100 |
Math | 50 | 100 |
Computer | 10 | 20 |
रिजनिंग | 10 | 20 |
Rajasthan GK | 5 | 10 |
General Science | 5 | 10 |
Conclusion
आज हमने यहां पर जाना है की VDO Mains की परीक्षा की तैयारी आप किस प्रकार कर सकते हैं तथा किस प्रकार आप वीडियो मैरिज की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकते हैं।
आपको अभी से VDO Mains की परीक्षा में ध्यान लगाकर जुट जाना चाहिए ताकि आपको VDO Mains की परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें और आप अच्छे अंक प्राप्त करें।
आप अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण परीक्षा मानकर इसकी तैयारी करेंगे तो आपको जरुर सफलता मिलेगी।
Exam Crown की पूरी टीम की तरफ से आपको VDO Mains की परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद।।